March 15, 2025

आगामी 2 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी बुन्देलखण्ड प्रांन्त के प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन!

 आगामी 2 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी बुन्देलखण्ड प्रांन्त के प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन!

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– 29 सितंबर पार्टी के किसान बाजार स्थित कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने 2अक्टूबर को आयोजित होने वाले आम आदमी पार्टी बुन्देलखण्ड प्रांन्त के प्रांन्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी होने पर बुंदेलखंड के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे , कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व वे सर्किट हाउस में प्रेस से बात करेंगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हिमांशु यादव, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रवि बघेल तथा छात्र युवा संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष शशांक दुबे उपस्थित रहे।

Bureau