August 10, 2025

मजदूरी कर रहा युवक आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में,हुई दर्दनाक मौत

 मजदूरी कर रहा युवक आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में,हुई दर्दनाक मौत

गरौठा/झांसी:(संवाददाता सुनील जैन)– जानकारी के अनुसार गरौठा तहसील क्षेत्र के ग्राम धमनौढ में अपने फूफा के यहां मजदूरी करने आया दिलीप कुमार पुत्र हरी पाल निवासी ग्राम वरहरा, तहसील सरीला,जिला हमीरपुर, मकान निर्माण का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह निर्माणाधीन मकान के पास से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसमे वह बुरी तरह झुलस कर अचेत हो गया। जिसके बाद आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की जानकारी जब उसके परिजनो को दी गई तो मृतक के घर में कोहराम मच गया । घटना से पूरा परिवार सदमे में है मृतक के परिवार में पत्नी और छोटे छोटे तीन बच्चे है । वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in