March 15, 2025

करेली में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए युवक ने बनाई अनोखी नाव

 करेली में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए युवक ने बनाई अनोखी नाव

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:(एस एम आमिर)–संगम नगरी प्रयागराज में लगातार गंगा यमुना का जहां जलस्तर बढ़ रहा है तो ऐसे में कई इलाके बाढ़ के पानी की चपेट में आने से कई मकान डूब गए हैं ऐसे में बाढ़ से हर कोई परेशान है वही प्रयागराज में एक ऐसा वीडियो चौकाने वाला सामने आया है जिसने प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं बता दें यह वीडियो प्रयागराज के करेली के जेके आशियाना गड्ढा कॉलोनी का है जहां एक युवक ने नाव व प्रशासन की मदद ना मिलने पर ट्रक के टायर की ट्यूब से नाव बना डाला और इस नाव पर एक-एक करके लोगों को युवक बाहर ले जाता है और वापस लाता है जब इस युवक से बात की गई तो युवक आमिर का कहना था कि प्रशासन की तरफ से मदद व नाव ना मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था जिसके बाद मदद के लिए आमिर ने ट्यूब से नाव बनाना डाला बता दें जहां 3 दिन से गड्ढा कॉलोनी में लोग फंसे हुए थे तो वही रविवार को प्रशासन की तरफ से अब 3 दी गई है मगर जिससे लोगों की समस्या का हल नहीं हो रहा है और लोगों में प्रशासन के प्रति कहीं ना कहीं आक्रोश ।

Bureau