September 19, 2025
Breaking

घण्टों सड़क पर पड़ा रहा नसे धुत युवक

 घण्टों सड़क पर पड़ा रहा नसे धुत युवक

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–कहते हैं कि जब शराब का नशा सिर पर चढ़ता है तो फिर पीने वाले को अच्छा और बुरा कुछ भी नजर नहीं आता है, कुछ ऐसा ही झांसी के एरच थाना क्षेत्र में नजर आया। जहां शराब के नशे में धुत एक युवक घंटो बीच सड़क पड़ पड़ा रहा है।

यह तस्वीरे देखिए। यह तस्वीर उसी युवक की है जो शराब के नशे में बीच सड़क पर घंटों पड़ा रहा है। और इस मार्ग पर कई वाहन निकल रहे थे जिससे यह युवक कई वार कुचलने से भी बचा अन्यथा कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी इसे देख यहां से आने जाने वाले राहगीर मुस्कुराते हुए निकल रहे थे। यह मामला है एरच नगर के मुख्य बाजार मार्ग का कुछ देर बाद आस-पास के लोगों ने हिम्मत जुटाई और इंसानियत देते हुए उस युवक को वहां से उठाया। इसके बाद सड़क किनारे बैठाया। यह आलम कोई एक दिन का नहीं बल्कि इससे पहले भी अक्सर नजर आ चुके हैं। यहां आस-पास कच्ची शराब भी जमकर बिकती है। जिसे पीकर लोग अपना होश खो बैठते हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in