आंतिया तालाब में डूबे युवक को निकाला बाहर, गाड़ी चोरी होने से परेशान होने पर छलांग लगाने की चर्चा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– नवाबाद थानान्तर्गत आंतिया तालाब में डूबे एक युवक को बाहर निकाला गया। चर्चा है कि गाड़ी चोरी होने से परेशान होकर उसने आंतिया तालाब में छलांग लगा दी है। फिलहाल पुलिस ने उसके पास से मिले आईडी से शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों को सूचित कर दिया।
नवाबाद थाना थानान्तर्गत आंतिया तालाब में डूबे एक युवक को बाहर निकाला गया। चर्चा है कि गाड़ी चोरी होने से परेशान होकर उसने आंतिया तालाब में छलांग लगा दी है। फिलहाल पुलिस ने उसके पास से मिले आईडी से शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों को सूचित कर दिया।
बताते चलें कि शनिवार की शाम को नवाबाद पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने आंतिया तालाब में छलांग लगा दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार उसके पास से मिले आईडी के आधार पर उसका नाम राजकुमार निवासी पुलिया नम्बर 9 शिनाख्त हुई है। उसने छलांग लगाई या फिर वह गिर गया। यह स्पष्ट नहीं है।
वहीं चर्चा है कि गाड़ी चोरी होने से उक्त युवक परेशान था। जिस कारण उसने आंतिया तालाब में छलांग लगा दी।