September 19, 2025
Breaking

पेपर मिल में रोलर मशीन पर काम कर रहे एक मजदूर की रोलर मशीन के अंदर आने से मौत

 पेपर मिल में रोलर मशीन पर काम कर रहे एक मजदूर की रोलर मशीन के अंदर आने से मौत

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ मंसूरी)– मोहित पेपर मिल में रोलर मशीन पर काम कर रहे एक मजदूर की रोलर मशीन के अंदर आने से मौत हो गई। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए मृतक के परिजनों का आरोप है कि फैक्टी मालिक अस्पताल तक नही पंहुचा और फैक्ट्री मालिक की लापरवाही से युवक की जान गई है।

दरअसल कोतवाली शहर में स्थित मोहित पेपर मिल में रोलर मशीन पर कार्यरत एक मजूदर जेवियर अचानक मशीन पर काम करते हुए फिसल कर रोलर के अंदर गिर गया। मिल में काम कर रहे अन्य मजदूरों द्वारा मशीन को बंद किया गया और आनन फानन में रोलर में फंसे मजदूर को बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल ले जाया गया जंहा से उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया। मेरठ ले जाते समय मजदूर जेवियर की मौत हो गई जिसके बाद मिल मैनेजर द्वारा मृतक मजदूर के शव को जिला अस्पताल लाया गया। जंहा गुस्साए परिजनों द्वारा मैनेजर को जमकर खरी खोटी सुनाई गई। उधर मैनेजर ने बताया कि मशीन पर काम करते समय जेवियर को चक्कर आने से वह फिसलकर रोलर में गिर गया और मेरठ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उधर अस्पताल पहुंचे मृतक मजदूर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Bureau