प्रसव काल के दौर से गुजर रही महिला ने एंबुलेंस के अंदर नवजात कन्या को दिया जन्म

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)–प्रसब कॉल के दौर से गुजर रही प्रसूता ने एम्बुलेंस के अंदर नबजात कन्या को जन्मा अस्पताल की बजाए एम्बुलेंस में गूंजी नबजात कन्या कीकिलकारी तो परिजनों ने ली राहत की सास सुरक्षित प्रसव होने पर ईएमटी तथा चालक ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सहसा जगदीशपुर निवासी पूनम पत्नी नंदराम उम्र 26 वर्ष जो प्रसब काल के अंतिम दौर से गुजर रही थी बुधवार को अचानक प्रसव पीड़ा महसूस होने पर परिजनों ने आशा जतिन को सूचना दी मौके पर पहुंची आसा ने प्रसूता को सीएचसी शमसाबाद में भर्ती कराने के लिए 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को आने की सूचना दी ईएमटी संजीव कुमार चालक सुबोध कुमार एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे जहां प्रसूता को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद ले जा रहे थे फैजबाग पहुंचते ही प्रसूता प्रसव पीड़ा से बेहाल हो गई ओर जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी मौके पर मौजूद ईएमटी संजीव कुमार चालक सुबोध कुमार तथा आशा जतिन ने परिवार की महिलाओं के साथ धैर्य का परिचय देते हुए महिला को सुरक्षित प्रसव कराया सुरक्षित प्रसव के बाद मैजुद लोगों ने राहत की सांस लेते हुए जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा दोनों स्वस्थ बताए गए थे नबजात बच्ची ने जन्म लिया था जो पूनम का तीसरा बच्चा था।