थ्रेसर कर रही एक महिला आई थ्रेसर की चपेट मे महिला की दर्द नाक मौत

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:( संवाददाता इमरान मंसूरी)–घायल अवस्था में महिला को उसके परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय सरोज पत्नी गोविंद दास निवासी गुगरवारा थाना बानपुर अपने खेत पर थ्रेसर पर फसल के बने पूरे थ्रेसर में डाल रही थी कि अचानक वह थ्रेसर की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है यह पूरी घटना थाना बानपुर अन्तरगत ग्राम गुगरवारा की बताई जा रही है।