चोरी के सामान के साथ एक शातिर चोर हुआ गिरफ्तार

जैदपुर/बाराबंकी:(ब्यूरो रिपोर्ट)–थाना सतरिख पुलिस द्वारा 1 शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का एक अदद इनवर्टर,सोलर चार्ज कण्ट्रोलर,डीजे मशीन,गुम्बद त्रिशूलनुमा बरामद किया है।जानकारी के अनुसार वादी शिवराम सिंह वर्मा पुत्र हरिनाम सिंह निवासी ग्राम मजीठा थाना सतरिख ने थाना सतरिख पर सूचना दी कि दिनांक 2/3-8-2022 की रात मे वादी के घर से अज्ञात चोरो द्वारा इनवर्टर,सोलर चार्ज कण्ट्रोलर,डीजे की मशीन,त्रिशूल चोरी कर लिया गया है।उक्त सूचना पर थाना सतरिख पर मुअसं 300/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के आदेश पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व मे उप निरीक्षक मनोज कुमार सैनी,कांस्टेबल गोविन्द नारायण मिश्रा,अजय राव, यादवेन्द्र छौंकर की थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से आज उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त मायाराम रावत पुत्र रामगुलाम निवासी ग्राम पाण्डे का पुरवा मजरे मोहना थाना सतरिख को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से एक अदद इनवर्टर,सोलर चार्ज कण्ट्रोलर,डीजे मशीन,गुम्बद त्रिशूलनुमा बरामद किया गया।उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।