श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी,हादसे में 01 किशोरी की हुई मौत

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)– श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी,
हादसे में 01 किशोरी की हुई मौत,
डेढ़ दर्जन के लगभग श्रद्धालु हुए घायल,
घटना के बाद श्रद्धालुओं में मची चीखपुकार,
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस प्रशासन की टीम,
राहत और बचाव शुरू कर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,
कादरगंज गंगा घाट पर कलश विसर्जन कर वापस लौट रहे थे श्रद्धालु,
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला तरसी के समीप हुआ हादसा।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी कासगंज।
Mob- 8433232864