August 9, 2025

सनशाइन क्लब के तत्वाधान में विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य पर गोष्ठी का हुआ आयोजन।

 सनशाइन क्लब के तत्वाधान में विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य पर गोष्ठी का हुआ आयोजन।

बुंदेलखंड की धरोहर को सजोए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य: डॉ. संदीप सरावगी

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–सनशाइन क्लब के तत्वाधान में नवीन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में ग्वालियर रोड स्थित स्वराज स्मारक पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली का क्लब के सदस्यों ने पुष्प माला एवं स्वाल उड़ाकर स्वागत किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज स्थित आजादी के नायक वीर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद स्वराज स्मारक पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। मोहन नेपाली ने कहा कि सनशाइन क्लब द्वारा स्वराज स्मारिका को संरक्षित करने का कार्य सराहनीय है। आने वाली पीढ़ियां देश के वीर बलिदानी चंशेखर आजाद की स्मारिका से प्रेरणा लेंगी। निश्चित ही क्लब के समस्त सदस्य बधाई के पात्र हैं, क्लब सदस्य डॉ. संदीप सरावगी के समाजसेवा कार्यों की जमकर प्रशंसा की। इसके पश्चात क्लब के सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो हमारे झांसी की धरोहर है, उनका रख रखाव एवं देख रेख अति आवश्यक है, हमारी झांसी बलिदानों की भूमि है, उन्हीं की याद में यह धरोहर है सहेज कर रखी हुई है, झांसी में ऐसी और भी जगह हैं जिससे जनता परिचित नहीं है विश्व धरोहर दिवस एवं हमारे राष्ट्रीय त्योहारों पर ऐसी जगहों पर हमारे नगर निवासियों व टूरिस्टो को जाना चाहिए। जिससे इन धरोहरों से हम अनजान ना रहें, हमारी आने वाली पीढ़ी भी इससे परिचित रहे। हमारी झांसी के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने इन धरोहरों को सहेजा है उन्हीं में हमारे स्वतंत्र सेनानी श्री धूलेकर हैं जिन्होंने इस आजाद टावर का निर्माण कराया ऐसे ही स्वतंत्रता सेनानियों की याद में आज हम समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों में गोष्ठियों द्वारा उन्हें याद कर लेते हैं जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। विश्व धरोहर पर हम टीवी कवरेज व मीडिया के माध्यम से इन स्थानों पर जाकर जनता के समक्ष उजागर कर सकते हैं इस अवसर पर सभी सदस्यों ने स्मारक मीनार पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। मीनार के आसपास कई फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्य विनोद अग्रवाल, अरुण पाठक, अरविंद लोहिया, आशीष सोनी, अमित उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार नोगरिया, अमित जैन, गिरीश उपाध्याय, गिरीश अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, राजीव नगरिया, संदेश अग्रवाल, रवि पांडे, अनूप बिंदल, अनंजय नेपाली, नीरू पांडे, अर्चना बिंदल, निशा श्रीवास्तव, सरिता अग्रवाल, आशा अग्रवाल उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in