March 15, 2025

एक व्यक्ति ने किया वैशाले पदार्थ का सेवन

 एक व्यक्ति ने किया वैशाले पदार्थ का सेवन

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–

एक व्यक्ति ने किया वैशाले पदार्थ का सेवन लाया गया जिला चिकित्सालय हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सकों ने कर दिया झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर बताया जा रहा है राजभान पुत्र बारे लाल उम्र 29 निवासी बरखेड़ा थाना जाखलौन जिसकी शादी लगभग 12 वर्ष पहले हो चुकी है लेकिन गांव के ही एक युवती से प्यार करता है जिसके चलते उसने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया आनन-फानन में परीजनो के द्वारा जिला चिकित्सालय 108 एंबुलेंस लाया गया जहां से हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रिफर कर दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in