थाना बानपुर के ग्राम उदयपुरा निवासी एक परीबार ने कुछ नामजद के खिलाफ लगाया उनकी नावालिग बेटी को अपहरण करने का आरोप
ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवद्दता इमरान मंसूरी)–
थाना बानपुर के ग्राम उदयपुरा निवासी एक परीबार ने कुछ नामजद के खिलाफ लगाया उनकी नावालिग बेटी को अपहरण करने का आरोप
पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन बेटी को ढूंढने में असमर्थ है नहीं मिल रहा नाबालिक बेटी का कोई भी सुराग
आज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि कोई अप्रिय घटना होने से पहले उनकी नाबालिग बेटी को ढूंढ कर उन्हें सौंप दिया जाए और उक्त प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए