नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को 2 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन दिया

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–कस्बा शमशाबाद बाल पोषाहर का उठान के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमी के साथ फरार भाकियू नेताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को 2सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन देकर समाधान कराये जाने की मांग करते हुए कहा बीच बाजार में टूटी पुलिया किसी हादसे का कारण न बन जाये बुधवार को भाकियू जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत के नेतृत्व में किसान नेताओं ने खंड विकास अधिकारी शमशाबाद को दो सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन दिया मगर खंड विकास अधिकारी शमशाबाद समीम अशरफ ने मामला नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद का बताकर ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्ष शमसाबाद को देने की बात कही जिस पर किसान नेताओं ने नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता को ज्ञापन देकर समाधान कराए जाने की मांग की ज्ञापन में कहा गया नगर के मोहल्ला अलेपुर पीत धोलेश्वर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा बाल पोषाहार का उठान तो कर लिया गया लेकिन वितरण नहीं किया गया ज्ञापन पत्र के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई जिसकी सजा आखिर ग्रामीणों के बच्चों को क्यों दी जा रही है ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों के बच्चों को बाल पोषाहार का वितरण कराए जाने की मांग की गई और इसके अलावा शमशाबाद नगर में स्थित ब्लाक रोड जहां एक लंबे समय से टूटी पुलिया ग्रामीणों के लिए बवाल ए जान बनी हुई है कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं टूटी पुलिया से किसी बड़े हादसे की आशंकाओं को लेकर किसान नेताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष शमशाबाद से अभिलंब निर्माण कराए जाने की मांग की नगर पंचायत शमशाबाद के पूर्व अध्यक्ष एबं प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने अलेपुर में बाल पोषाहार वितरण का कार्य सहायक आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा कराया जाएगा टूटी पुलिया का भी जल्द निर्माण कराया जाएगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामबहादुर राजपूत जिला सचिव संजय गंगवार रामबरन नन्हे लाल डॉक्टर कैलाश चंद यादव सलमान अहमद श्याम पाल तथा गुड्डी देवी आदि लोग मौजूद रहे।