पुलिस लाइन सभागार में सभी क्षेत्राधिकारियों एवं सभी थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष/ थाना प्रभारी के साथ मीटिंग की गई

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश:( एकरार खान)–अवगत कराना है कि, आज दिनांक 26 सितंबर 2022 को मेरे द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सभी क्षेत्राधिकारियों एवं सभी थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष/ थाना प्रभारी के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने,थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने,अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने, लंबित विवेचनाओ के निस्तारण,अपराधियों के खिलाफ गुंडा, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने तथा थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के विवाद का तुरंत समाधान करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारीगण मौजूद थे