गंगा सम्रग के प्रांत संयोजक आदरणीय राजेश के मुख्यातिथि में अग्रवाल धर्मशाला पर बैठक आयोजित हुई

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज गंगा सम्रग के प्रांत संयोजक आदरणीय राजेश के मुख्यातिथि में अग्रवाल धर्मशाला पर बैठक आयोजित हुई… इस अवसर पर बोलते हुए राजेश ने सभी को गंगा सम्रग संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया और कहा कि इस के साथ साथ हम सबको प्रत्येक शहर की नदियो, तालाब, कुंओ को साफ रखने के साथ साथ उनका संगरक्षण भी अपने स्तर पर करना चाहिए आगे उन्होंने फरवरी 2023 में विहार प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय वर्ग के लिए सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया।इस दौरान राजस्थान प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र कुशवाहा, प्रांत सहसंयोजिका अरुणा अग्रवाल, व्यापारी नेता राघव वर्मा,ललितपुर जिला संयोजक राजेंद्र अग्रवाल, आरती साहनी, गीता यादव, योगिता अग्रवाल, करुणा सरावगी, संगीता मिश्रा, रजनी अग्रवाल, संगीता गुप्ता, विमला अग्रवाल, नीता श्रीवास्तव, दीपशिखा मित्तल, सरिता अग्रवाल, नंदनी लोहिया, विनीता गर्ग, निधि कंचन, अर्चना अग्रवाल, राखी सोनी,आभा यादव, ज्योति वर्मा,किरन कंचन, रीता गुप्ता, शालनी साहनी, हिमानी, आदि उपस्थित रहे।