बीती रात झांसी कानपुर हाइवे पर हुआ जोरदार सड़क हादसा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–झांसी से कानपुर की ओर जा रहें टैक्टर ट्राली में पीछे से लापरवाही से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर।
भीषण सड़क हादसे में एक की हुई मौत एक हुआ घायल।
मृतक का नाम जग मोहन कुशवाहा पुत्र हरि प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी पाडरी थाना सीपरी बाजार जनपद झांसी बताया जा रहा है।
घायल का नाम चन्दन पुत्र अच्छेलाल निवासी पाडरी थाना सीपरी बाजार बताया जा रहा है।
झांसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र का मामला।