निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरा एक मजदूर दर्दनाक मौत

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–22 बर्षीय सुपेन्दर जो की अपने ही गाव मे निर्माणाधीन पानी की टंकी पर ठेकेदार के कहने पर विना किसी सपोर्ट के चड़ गया सन्तुलन विगड़ने पर गिरा नीचे मजदूर की मौके पर ही मौत और भी मजदूर कर रहे थे वहां पर काम टंकी पर चढ़ने के लिए सपोर्ट ना होने की वजह से कोई और मजदूर नहीं चढ़ा टंकी पर लेकिन सुपेन्दर को ठेकेदार ने कुछ पैसों का लालच दिया और सुपेन्दर टंकी पर चढ़ गया मजदूर को टंकी पर चढ़ना भारी पड़ गया टंकी से नीचे गिर कर सुपेन्दर की मौत हो गई,सात माह पहले ही हुई थी सुपेन्दर की शादी परीजनो का रो रो कर बुरा हाल है,यह पूरी घटना ललितपुर जिले के पार थाना अंतर्गत ग्राम खजरा की बताई जा रही है।