सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत 7 घायल , घटना के वक्त कार में 8 लोग थे सवार

बरेली/उत्तर प्रदेश:(वसीम अहमद)–बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा, गंगा जल लेकर परिवार के साथ हरिद्वार से वापस आ रहे कांवड़िये की कर का हुआ एक्सीडेंट, इस सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, कांवड़िया अपने परिवार के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपनी कार से बरेली आ रहा था इसी दौरान मीरगंज के सिंधौली गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी , टक्कर के बाद राहगीरों और पुलिस ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर एक कांवड़िये को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ अन्य लोग भी घटना में घायल हो गए। वही डीएम और एसएसपी भी घटना की जानकारी होते ही घायलों का हाल लेने अस्पताल पहुंचे गए।मृतक के परिजन धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ दो कारो द्वारा हरिद्वार गंगाजल लेने गए थे।
वह किसी कारणवश मुरादाबाद में रुके फिर घर के लिए चल दिए। वह धनेठा फाटक के पास पहुंचे थे कि कार के एक्सीडेंट होने की सूचना फोन पर आई जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचकर उन्होंने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना में 50 वर्षीय गिरीश गुप्ता की मौत हो गई । जब यह हादसा हुआ उस समय कार में सात लोग सवार थे।
सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने बताया कि हादसे के शिकार लोग मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले है आज सुबह वाहन चालक जयपाल गुप्ता को नींद की झपकी आई गई। जिस वजह से यह घटना हुई है। घटना में एक की मौत और 7 लोग घायल हुए है।