एटा में कार में लगी भीषण आग, तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलिंडर, दहशत में आये आसपास के लोग

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में कार में लगी भीषण आग, तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलिंडर, दहशत में आये आसपास के लोग,
मिड डे मील वितरण में लगी है कार, अवैध तरीके से एलपीजी सिलिंडर से चलाई जा रही थी ये कार,
एक मैरिज होम के पास खड़ी थी ये कर तभी अचानक कार में आग लगने से हुआ विस्फोट,
एटा के सकीट क़स्बे में एक मैरिज होम के पास सड़क पर खड़ी मारूति बैन (ओमनी) कार में अचानक लगी आग, आग लगने के कुछ ही देर बाद कार में रखा एलपीजी सिलिंडर फट गया, धमाके की आवाज सुन पूरा इलाका दहल गया, इलाके में दहशत फैल गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी, थाना सकीट क्षेत्र का मामला।