चंडीदेवी जाहरवीर बाबा के मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण, लगाये जय जयकार के नारे
कुरावली/मैनपुरी:(दिलनवाज)–विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुर में भागवत कथा समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिमसें क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। कथा का समापन कथावाचक अनूप बेधड़क ने किया।
क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुर में चंडीदेवी जाहरवीर बाबा के मंदिर पर सात दिवसीय कथा समापन के बाद गाँव के लोगों में विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जाहरवीर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया तथा मन्दिर में भी विशेष सजावट की गई। यह भंडारा पूरे दिन देर शाम तक चला। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर परीक्षित अशोक कुमार, अहिवरन सिंह, औरान सिंह, तहसीलदार सिंह, जबरसिंह हलवाई (पुजारी), विनोद फौजी, गुड्डू यादव स्कॉर्पियो बाले,अर्जुन यादव, संदीप यादव, लोकेंद्र यादव, रवि यादव, विपिन यादव, राहुल यादव, जितेंद्र यादव, नारायण सिंह पवन यादव समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।