नगर पंचायत सुबेहा मे चौधरी अदनान के नेतृत्व मे निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(आज़मी रिजवी)– आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने जा रहे है।ऐसे मे पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे जनपद की नगर पंचायत सुबेहा मे आज चेयरमैन प्रतिनिधि चौधरी अदनान हुसैन के नेतृत्व मे भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।जिसमे फूलबरन सेंठ ने सपरिवार तिरंगा यात्रा पर फूलो की वर्षा की।इस तिरंगा यात्रा मे हजारो की संख्या मे किसानो व व्यापारियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।तिरंगा यात्रा बाबा मियां छावन की दरगाह से हनुमान मंदिर होते हुए सभी वार्डों का भ्रमण करते हुए तेजी पुरवा,बादलपुरवा,सुबेहा,शुकुल बाजार तिराहा से हसनपुर होते हुए राजघाट पुल पर समाप्त हुई। जिसमे चौधरी अदनान हुसैन ने सभी प्रदेशवासियो व देशवासियो को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व तिरंगा यात्रा मे शामिल सभी लोगो को धन्यवाद देते हुए सभी लोगो से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा फहराये जाने की अपील की।
इस तिरंगा यात्रा मे चौधरी अदनान हुसैन,चौधरी जैद हुसैन,चौधरी हुमायूं हुसैन,व्यापारी नेता उमेश वैश्य, ननकऊ सिंह, भाकियू अरा. जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह,ब्लाक अध्यक्ष हैदरगढ़ संतोष सिंह,इमरान हाशमी, पंडित राज किशोर मिश्र,पवन मौर्य, पुनीत वैश्य,अखिलेश वैश्य, मौलाना काजिम अली नूरी, रिजवान अली, शराफत अली, कुंवर बहादुर साहू, कमालुद्दीन अंसारी पूर्व डिप्टी कमांडेंट,कुल्लुर सिंह,चौधरी आफाक,मोहम्मद जहीर, शान मोहम्मद सहित सभी सभासद राधेश्याम यादव, संजय रावत, मुकीम, परवेज,इसरार,सल्ले,अज्जू, बंधू, मुन्ना,बजरंगी आदि लोग मौजूद रहे।