जामिया चिश्तिया ,दरगाह शैखुल आलम (रूदौली)से एक भव्य कार्यक्रम ,,तिरंगा यात्रा

रूदौली/अयोध्या:–जामिया चिश्तिया ,दरगाह शैखुल आलम (रूदौली)से एक भव्य कार्यक्रम ,,तिरंगा यात्रा,,मदरसा के बानी(संस्थापक) साहब ए सज्जादा हज़रत शाह अम्मार अहमद अहमदी साहब के नेतृत्व में निकाला गया, जो रूदौली की अहम शाहराहों से होता हुआ, शैखल आलम के आस्ताने पर समाप्त हुआ, शाह अम्मार अहमद उर्फ नय्यर मियाँ साहब पूरी यात्रा में खुद शामिल रहे, मदरसे की तुलबा, तालिबात,व उस्ताद शामिल रहे, इलाके के मोअज्जिज़ हज़रात भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल रहे, मुख्यरूप से शाह मसूद हयात ,ग़ज़ाली मियाँ, चैयरमैन जब्बार अली,हाजी अमानत अली उस्मानी, चौधरी मतीन अहमद, मोहम्मद शारिक,चौधरी सरफराज मुस्तुफा,हिलाल मियाँ, सय्यद राशिद हुसैन, अख्तर अली खान, हाजी रईस आलम, मोहम्मद असलम, अलीम कशिश, इरफान खान, हाफिज सबाह उद्दीन, इकबाल उस्मानी, विशाल सैनी,रईस अंसारी,बबलू अंसारी आदि शामिल थे