September 19, 2025
Breaking

बबीना में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के शुभारम्भ पर निकली भव्य कलशयात्रा।

 बबीना में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के शुभारम्भ पर निकली भव्य कलशयात्रा।


सिद्धों की आराधना करते हुए अष्टांहनिका महापर्व के दूसरे दिन किये 16 अर्घ समर्पित ।


झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन नया मंदिर बबीना में राष्ट्रसंत आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के मंगलमय आशीर्वाद और निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागर महाराज एवं आत्मसाधक परम तपस्वी मुनि सरल सागर महाराज की पावन प्रेरणा से पूज्य आर्यिका गणिनी लक्ष्मीभूषण माता और नगर गौरव आर्यिका विमलश्री माता जी सानिध्य में अष्टांहनिका महापर्व के पहले दिन भव्य कलशयात्रा से महासिद्धिकारक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान विश्व शांति महायज्ञ एवं हवन का शुभारम्भ हुआ। जिसमें 8 दिन तक द्विगुण-द्विगुण विधान में सिद्धों की आराधना की जायेगी। सुबह विधानाचार्य बा.ब्र.भैया अरुण कुमार सागर के निर्देशन और पंडित विनोद कुमार शास्त्री बबीना के नेतृत्व में सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा, मंडप शुद्धि, पात्र शुद्धि, कलश यात्रा, ध्वजारोहण, मंगल कलश एवं अखंड दीप की स्थापना, जाप्यानुष्ठान के उपरांत अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान का आयोजन किया गया। मंगलाचरण बाल ब्रह्मचारी रिंपी दीदी, रजनी दीदी, रश्मि दीदी, गीतू दीदी, प्रीति दीदी, रानू दीदी आदि ने किया।

अष्टांहनिका महापर्व के दूसरे दिन सौधर्म इंद्र अंगूरी जय कुमार जैन ढकरई, महायज्ञ नायक अरुणा राजकुमार जैन, शीला विनोद कुमार जैन, किरण सुरेश कुमार जैन, चंपा राजकुमार जैन, यज्ञ नायक मुन्नी बाई वीरेंद्र कुमार जैन, शोभा अटल कुमार जैन, अंगूरी सोनपाल जैन, -मैनासुंदरी नीतू विकास जैन पवा, ईशान इंद्र रितु विकास जैन खुरई, सनतकुमार इन्द्र अपना रवि जैन भोपाल, माहेंद्र इन्द्र स्नेहा शुवनेश जैन, धनकुबेर इन्द्र सपना साकेत जैन सतगुआँ, ब्रह्म इंद्र प्रीति अमृत कुमार जैन, अहमेंद्र नेहा डॉ.अभिषेक कुमार जैन, नविता सौरभ कुमार जैन, रानी मनोज कुमार जैन, वर्षा राहुल कुमार जैन, रचना नीरज कुमार जैन, रिया अनुज कुमार जैन, अमृता अतुल कुमार जैन, दीप्ति अंतिम कुमार जैन, गुणमाला रविंद्र कुमार जैन, इंद्रा संतोष कुमार जैन, शशि वीरेंद्र कुमार जैन, दीप्ति सतीश कुमार जैन, मेघा रूपेश कुमार जैन, प्रभा,लक्ष्मी, दीपचंद्र जैन सहित सैकड़ो धर्माबलंबियों ने संगीतमय धार्मिक धुनों पर भक्तिभाव से 16 अर्घ समर्पित कर सिद्धों की आराधना की। रात्रि में अक्षय जैन एंड पार्टी सागर के मधुर संगीत में भक्तिभाव से महा आरती, शास्त्र प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।

कार्यक्रम में राजकुमार जैन, महेंद्र कुमार जैन, ज्ञानचंद जैन पुरा, राजेंद्र कुमार राहुल जैन टूंका, कैलाश चंद्र आदेश जैन गेओरा, अभयकुमार, जयकुमार जैन आदि का सक्रिय सहयोग रहा। सिद्ध क्षेत्र पावागिरी के प्रचार मंत्री विनोद भैया बैरागी एवं अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in