दो युवकों सहित एक युवती ने जहर खाकर जान देने का किया प्रयास

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में थाना श्रीनगर के पवा गांव निवासी 30 वर्षीय राजकुमार का किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करायागया है इसी तरह लाड़पुर निवासी 25 वर्षीय आशा और सूपा निवासी 35 वर्षीय मोनू ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। जिन्हें उनके परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाक्टर की देखरेख में सभी का इलाज जारी है डाक्टर के मुताबिक सभी की हालत स्थिर बतलाई जा रही है।