रूम हीटर के शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, महिला व उसकी दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर हुई मौत

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–यूपी के हमीरपुर जिले में एक घर में रूम हीटर के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई…. जिससे घर में सो रही एक महिला व उसकी दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई….. फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया…सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है…।।
यह पूरा मामला हमीरपुर जिले के कुरारा थानाक्षेत्र के जल्ला गांव का है….यहां बीती रात एक घर में रूम हीटर के शार्ट सर्किट से आग लग गई….देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया…. लोगों ने स्थानीय पुलिस सहित फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी…. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक घर में सो रही एक महिला व उसकी दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई…घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया… साथ ही पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…..।।