August 9, 2025

फरसा से दलित युवक को मारपीट किया किया घायल रिपोर्ट दर्ज।

 फरसा से दलित युवक को मारपीट किया किया घायल रिपोर्ट दर्ज।

बिछवा/मैनपुरी:– थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर निवासी एक युवक को पड़ोसी गांव के 4 लोगों ने घात लगाकर घेर लिया साथ ही फरसा व लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया मामले की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।


गांव नारायणपुर निवासी अवनीश पुत्र रामसनेही धोबी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह निरंजन की लगी समर की तरफ जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे चंद्रशेखर पुत्र इच्छा राम अनुज पुत्र बहादुर अंकित पुत्र सुरेश चंद्र वीरू पुत्र उमेश चंद्र निवासी गण सीतलपुर ने उसे घेर लिया साथ ही फरसा से उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही लाठी-डंडों से भी मारा पीटा है मामले की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Bureau