सिचाई विभाग के एक लिपिक पर लगा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप

आरोपी पीड़िता को दे रहे है धमकी
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–पुलिस ने भी अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है वैसे तो योगी सरकार में महिलाओं की सुनवाई के लिए महिला डेस्क तक बने हुए हैं और महिलाओं की सुरक्षा और सुनवाई के लिए सख्त आदेश है उसके बाद भी एक महिला को इन्सान ना मिलना यह योगी सरकार पर सवालिया निशान लगा रहा है।
मामला थाना सीपरी बाजार क्षेत्र का है सीपरी पुलिस निपटाने की कर रही कोशिशतीन दिन से मिल रही युवती को धमकियां झाँसी सिचाई विभाग के एक लिपिक पर एक युवती द्वारा दुष्कर्म का गम्भीर आरोप, लगाया है उसने जबर्दस्ती से अबैध सम्बन्ध बनाकर दी जानसे मारने की धमकी, कार्यवाही न होने से परेशान युवती ने जिले के अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार सीपरी थाने की पुलिस मामला निपटाने की कोशिश कर रही है क्योंकि सिचाई विभाग का यह लिपिक ताकतवर बताया जा रहा।
जबकि इस मामले को दबाने के लिए कुछ पुलिस कर्मी उक्त पिडिता पर दबाव बना रहे हैं और उसे धमका भी रहे हैं।