दबंगों द्वारा एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ मारपीट करने, लूटपाट करने तथा तार से गला घोंटने की कोशिश करने का मामला सामने आया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–दबंगों द्वारा एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ मारपीट करने, लूटपाट करने तथा तार से गला घोंटने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने आज पुलिस अफसरों का दरवाजा खटखटाया। यह मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंज मोहल्ले का है। यहां रहने वाले सुनील श्रीवास ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि 22 दिसंबर की रात वह अपनी कार से बाटा चौराहे से अपने घर की ओर जा रहा था। चौराहे से थोड़ी सा आगे सदर बाजार में एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले दबंग द्वारा अपनी मोटरसाइकिल उसकी गाड़ी के ठीक पास रोक दी गई। इसके बाद उसने गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप लगाया गया है कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने के बाद मेडिकल स्टोर के संचालक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर लोहे के तार से उसका गला घोंटने की कोशिश की। किसी तरह से छूटकर जब भागा तो हमलावर पीछा करते हुए उसे पकड़कर मस्जिद मोहल्ला के अंदर ले गए और मारपीट कर उसकी जेब में रखे ₹5000 छीन लिए। सुनील के अनुसार आरोपियों में एक हाथ में कट्टा भी लिए था। घटना की सूचना उसने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रार्थना पत्र में उसने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार की है।