घर में संदिग्ध हाल में आग लगने से 20 वर्षीय किशोरी की आग में जलकर दर्दनाक मौत

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– घर में संदिग्ध हाल में आग लगने से 20 वर्षीय किशोरी की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई।। मामला उल्दन थाना क्षेत्र के निमोनी गांव का है,, जहां गांव के रहने वाले कल्लू नाम के ग्रामीण के घर में भीषण आग लग गई,,, घर में आग लगने के दौरान घर के सदस्यों ने भागकर जान बचा ली,,, वही 20 साल की किशोरी घर के अंदर फस गई,,, भीषण आग की चपेट में आकर किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई,, मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।