पेयजल योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया गया।

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– .मंत्री, मत्स्य, डॉ. संजय कुमार निषाद .राज्यमंत्री, ऊर्जा, सोमेंद्र तोमर एवं मा.राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता, जे.पी.एस. राठौर द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी, झांसी द्वारा .मंत्रीगण को जनपद में संचालित विभिन्न जल जीवन मिशन की योजनाओं एवं गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना की कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई।
मंत्रीगण द्वारा गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना का विस्तृत निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।