व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने देगें- रवि शर्मा

उत्पीड़न के विरोध मे बाजार बन्द कर धरने पर बैठे व्यापारी
संजय पटवारी ने कराया धरना समाप्त।
पाल कालोनी व्यापार मण्डल के आव्हान पर किया एक दिन का बन्द
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–पाल कॉलोनी व्यापार मंडल के आह्वान पर आज बाजार बंद रखा गया। ज्ञात हो कि ग्वालियर हाईवे पर पाल काॅलोनी व्यापारिक क्षेत्र में नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण, पॉलिथीन, गंदगी आदि के नाम पर जबरन व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिस पर आज क्षेत्र के व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर व्यापारी एकता का संदेश दिया और वहीं धरने पर बैठ गए।
उत्पीड़न बंद करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे व्यापारियों का उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने मौके पर पहुंचकर धरना समाप्त कराया तत्पश्चात सभी व्यापारी एकजुट होकर संजय पटवारी के नेतृत्व में नगर विधायक रवि शर्मा से मिले और समस्या से अवगत कराया। नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा इस आश्वासन पर सभी व्यापारी शांत हुए।
इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष शकील खान, महामंत्री अजय पाल दीपू, प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, संरक्षक आनंद यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष आस मोहम्मद, एडवोकेट दीपक पाल, संजय सिंह सेंगर, रहमान खान, अमिताभ सोनी, धर्मेंद्र कुशवाहा, बाबूलाल चौधरी, अखिलेश सोनी, संजय कुशवाहा, आकाश अहिरवार, अभय कुमार सिंघल, रोहित राजपूत, पप्पू पाल, हाजी हफीज अहमद, नंदकिशोर अहिरवार, इकरार खान, अंशुमान सिंह, गोविंद शर्मा, नासिर कुरेशी, दिनेश कुशवाहा, हसन खान, संजय सोनी, देवेन्द्र कुशवाहा, आशीष पोरवाल, महेश सेन, हर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
संचालन महामंत्री अजय पाल दीपू ने एवं सभी का आभार जुगल किशोर गुप्ता ने व्यक्त किया।