August 8, 2025

खनिज विभाग एवं सफेद पोश नेताओ का काला खेल झाँसी में खनिज विभाग ने सफेद पोस नेताओ के सगे संबंधियों को रेवड़ी की तरह बांटे निजी भूमि के बालू के पट्टा

 खनिज विभाग एवं सफेद पोश नेताओ का काला खेल झाँसी में खनिज विभाग ने सफेद पोस नेताओ के सगे संबंधियों को रेवड़ी की तरह बांटे निजी भूमि के बालू के पट्टा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)_ मामला जिला झांसी तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम धमनोड का है जहां पर खनिज विभाग द्वारा 3 महीने के लिए निजी भूमि के पट्टे रेवड़ी की तरह बांट दिए !

बालू के सभी पट्टे सफेदपोश नेताओं या उनके सगे संबंधी चला रहे हैं जिनमें अवैध तरीके से एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है!

एन जी टी के नियमों के विपरीत खेतों में गहरे गहरे कुएंनुमा गड्ढे खोदकर उनमें से बालू का खनन किया जा रहा है! जबकि सरकारी निर्देसानुसार केवल 0.7 मीटर की गहराई तक खनन करने की अनुमति है

नियमो को ताक पर रखकर अनेकों एल एन्ड टी मशीनों का उपयोग कर बालू का खनन किया जा रहा है!

सरकार के निर्देसानुसार निर्धारित स्थान पर 360 डिग्री के रिकॉर्डेड सीसीटीवी कैमरे लगे होना चाहिए जो किसी भी निजी भूमि बालू पट्टा धारक द्वारा नहीं लगाये गए हैं

सरकार के निर्देसानुसार तौल के लिए धर्म कांटा भी लगा होना चाहिए जो किसी भी निजी भूमि बालू पट्टा धारक द्वारा न नहीं लगाया गया है

ज्यादातर ट्रक बगैर रॉयल्टी के यानि एनआर चलाये जा रहे हैं जिससे राजस्व को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंच रही है!

निजी भूमि पट्टा से निर्धारित मात्रा से कई गुना ज्यादा खनन कर चुके हैं निजी भूमि पट्टा धारक!

अवैध तरीके से खनन में ज्यादातर सत्ता दल के सफेदपोश नेता शामिल है!

योगी सरकार द्वारा गोपनीय जांच करा कर ऐसे लोगों पर कार्यवाही करना चाहिए जो सरकार को बदनाम कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं!

स्थानीय एवं जिला के आला अधिकारियों को दबाव अथवा सिस्टम में लेकर किया जा रहा है अवैध तरीके से खनन

चंद लोगों की वजह से बिगड़ सकते हैं 2024 के समीकरण

पूरे गांव में दहशत का माहौल कोई भी ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं

खसरा, खतौनी के माध्यम से बालू खनन को 3 महीनों के लिए दिए गए निजी भूमि खंडों का पिछले कुछ सालो का रिकॉर्ड निकाल कर जांच होना चाहिए कि किसान ने इसमें कोई फसल दिखाकर किसी सरकारी योजना जैसे सूखा राहत, अतिवृष्टि, बीमा इत्यादि का लाभ लिया है क्या ?

आखिर कौन है अवैध खनन का मास्टरमाइंड जो सरकार के बनाए नियमों की धज्जियां उड़ा कर बेखोफ तरीके से खनन करवा रहा है इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Bureau