September 19, 2025
Breaking

सदर विधायक पल्टूराम के प्रयासों से जनपद बलरापुर में स्थापित होंगे पांच नये विद्युत उपकेंद्र

 सदर विधायक पल्टूराम के प्रयासों से जनपद बलरापुर में स्थापित होंगे पांच नये विद्युत उपकेंद्र

विद्युत उपकेंद्र की स्थापना से क्षेत्रवासियों को मिलेगा फायदा: पल्टूराम

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी कुरैशी)–क्षेत्र के विकास के लिए २४ घंटा तत्पर रहने वाले सदर विधायक पल्टूराम के अथक प्रयासों से बलरामपुर विधानसभा को दो विद्युतत उपकेंद्र की सौगात मिली है इससे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में अमूल चूल सुधार होने के साथ साथ आम जनमानस को फायदा पहुंचेगा । शासन द्वारा बलरामपुर विधानसभा के जुआथान और कोतवाली देहात क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना करने को लेकर स्वीकृति दी गई है इसको लेकर क्षेत्र वासियों ने खुशी व्यक्त की है।


सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि इन क्षेत्रों में विद्युत उपकेंद्रों के स्थापना की नितांत आवश्यकता थी विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना से क्षेत्रवासियों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा और विद्युत व्यवस्था में सुधार होगा । बताते चले कि जुआथान,कोतवाली देहात के साथ साथ जनपद के मथुरा बाजार,रमईडीह और बालापुर में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की जायेगी ।

Bureau