March 16, 2025

दो झोटों की 330 मीटर लंबी बराबर की दौड़ दर्शकों की उमड़ी भीड़

 दो झोटों की 330 मीटर लंबी बराबर की दौड़ दर्शकों की उमड़ी भीड़

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ मंसूरी)– आज सोमवार को सुबह 6:00 बजे दो झोटों की 330 मीटर लंबी बराबर की दौड़ दर्शकों की उमड़ी भीड़ दोनों पक्षों को अपने झोटों पर था गर्व दोनों पक्षों ने अपने-अपने झौटौ की थी पूरी तैयारी।

आपको बता दें यह मामला पैजनिया रोड नहटौर मीमला भट्टे रोड का है जहां पर अमित कुमार हरगनपुर नवादा के रहने वाले और दूसरा पक्ष अश्वनी उर्फ भोला ग्राम लाडनपुर के रहने वाले जिन्होंने दोनों झोटों की बराबर की दौड़ करानी निश्चित हुई थी दोनों पक्षों को एक माह का समय मिला था अपने झोटो की तैयारी करने के लिए आज सोमवार के दिन सुबह 6:00 बजे दोनों झौटो को सामने लाया गया और दोनों को बराबर में छोड़ा गया जिसमें अश्वनी उर्फ भोले के छोटे ने शुरू से ही 20 30 मीटर की दूरी बनाकर रखी और आखिर तक दुरी बढ़ती गई अश्वनी उर्फ भोले के झोटे ने आखिर में 30 से 40 मीटर की दूरी से जीत हासिल की जीतने वाले झोटे को हारने वाले झोटे स्वामी ने दिए ₹4100 का नगद पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया पुरस्कार पुरस्कार पाकर अश्वनी उर्फ भोले को अपने झोटे पर हुआ गर्व।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in