August 8, 2025

ताला तोड़कर नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर गये चोर

 ताला तोड़कर नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर गये चोर

रामनगर/बाराबंकी:(अज़मी रिज़वी)–बीती रात्रि ग्राम सिरौलीकला मे अज्ञात चोरो ने एक घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर गये।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर के अन्तर्गत सिरौली कला गांव के निवासी रंजीत कुमार पुत्र काशीराम जो कि मजदूर पेशा व्यक्ति है और लखनऊ मे रहकर मजदूरी करता है।रंजीत कुमार के अनुसार बेटी की शादी करनी है जिसके लिए मेहनत मजदूरी कर पैसा इकट्ठा कर रहा था।शादी से पूर्व घर में निर्माण कार्य भी करवाना था जिसको लेकर दिन रात मेहनत करते हुए ₹40000 इकट्ठे किए थे।

घर मे कुछ निर्माण कार्य के लिए ईट,मौरंग,सरिया,सीमेंट आदि खरीदने हेतु उक्त रकम लाकर घर के बक्से मे रख दिया था।कुछ मजदूरी का पैसा अभी लखनऊ मे मिलना था और पत्नी को भी लखनऊ से लाना था जिसके लिए शनिवार को वह लखनऊ चला गया था।वापसी मे शाम होने के कारण रंजीत तो उस के रिश्तेदारो ने रुक जाने की सलाह दी जिस पर रंजीत वही रुक गया।इधर उसके घर सिरौलीकला मे अज्ञात चोरो ने धावा बोलते हुए घर का ताला तोड़ बक्से मे रखी नकदी व चांदी की बिछिया चांदी की जंजीर व सोने की टप चुरा ले गए।रामनगर थाना क्षेत्र मे इन दिनो चोरो ने आतंक मचा रखा है।चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नवागत थाना प्रभारी को अपनी चुनौती पेश की है।अब नवागत थाना प्रभारी इन चोरियो का कब खुलासा कर पाते हैं यह तो अभी भविष्य के गर्भ मे है।अब आगे पुलिस चोरी की घटनाओ पर कोई अंकुश लगा पाती है कि नही जो एक बड़ी चुनौती है।

Bureau