August 14, 2025

डॉ विजय यादव को रेडियो सिटी की तरफ से आयोजित समारोह में दुबई के होटल ग्रैंड हयात में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया

 डॉ विजय यादव को  रेडियो सिटी की तरफ से आयोजित समारोह में दुबई के होटल ग्रैंड हयात में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया

ग़ाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–- प्रोफेशनल एजुकेशन के क्षेत्र सहरानीय कार्य करने वाले कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स सादात ग़ाज़ीपुर व कैथी वाराणसी मेनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन डॉ विजय यादव को बीते शनिवार की देर रात रेडियो सिटी की तरफ से आयोजित समारोह में दुबई के होटल ग्रैंड हयात में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया।


यह सम्मान बिजनेस टाइटन चैप्टर दुबई में “एक्सीलेंस इन प्रोफेशनल एजुकेशन ग्लोबल अवार्ड के लिए दिया गया । कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान पाने वाले एक मात्र इंस्टीट्यूटशन्स है। हिंदुस्तान का प्रतिष्ठित रेडियो स्टेशन रिडियो सिटी बिजनेस टाइटन चैप्टर ने दुबई में यह समारोह आयोजित किया था, जहां सम्पूर्ण देश के 75 अलग -अलग क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया गया, सम्मान मिलने के बाद डॉ विजय यादव की आंखे भर आई। कहा कि जो आज मुकाम हासिल हुआ है,सम्मान है ,ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित होकर सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे गाज़ीपुर और पूर्वांचल का सम्मान है , जैसा की यह सम्मान पुरे भारत में केवल मुझे मिला है इससे मेरा उत्साह और बढ़ा है साथ ही समाज के प्रति मेरा दायित्व भी बढ़ा है”।यह मुकाम ग़ाज़ीपुर सहित पूर्वाचल के लोगों के प्यार और आशीर्वाद की वजह से सम्भव हो पाया है,
दुबई में सम्मान मिलने के बाद डॉ विजय को अन्य संस्थाओं ने भी सम्मानित करने का एलान किया है । यह जानकारी डॉ विजय यादव के निजी सचिव पंकज यादव ने दी है।

Bureau