मऊ विधायक अब्बास अंसारी के गृह जनपद गाज़ीपुर के मोहम्दाबाद स्थित आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–मऊ विधायक अब्बास अंसारी के गृह जनपद गाज़ीपुर के मोहम्दाबाद स्थित आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा।
अब्बास अंसारी के भगोड़ा घोषित होने के बाद लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने 82 की नोटिस भेजी।
गाज़ीपुर की मोहम्दाबाद कोतवाली पुलिस ने मोहम्दाबाद के दर्जी टोले स्थित उनके आवास पर की नोटिस चस्पा।
पुलिस ने कोर्ट की नोटिस ढोल नगाड़े और मुनादी कर की चस्पा, इंस्पेक्टर बोले 82 की कार्यवाही की जाएगी।