कस्बा झालू मे रात से गायब युवक का नहर के किनारे पेड़ से लटका शव

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ मंसूरी)– कस्बा झालू मे रात से गायब युवक का नहर के किनारे पेड़ से लटका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शव को पेड़ से नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है। घटना से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
दरअसल बिजनौर के कस्बा झालू का रहने वाला आदिल देर रात से गायब था परिजनों ने सभी जगह तलाश किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली बाद में पुलिस को सूचना दी गई रात भर परिजन और पुलिस आदिल को तलाशने में इधर-उधर भटकती रही लेकिन दिन निकलते ही आदिल का शव पास की नहर के किनारे पेड़ से लटका मिला शव मिलने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया उधर पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करके शव को पेड़ से उतारा तभी मृतक की शिनाख्त आदिल के रूप में हुई आदिल का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया फिलहाल आदिल की अनसुलझी मौत से परिजन हैरत में है। और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है। उधर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी आदिल की रहस्यमय मौत का राज तलाशने में कार्रवाई शुरू कर दी है।