August 14, 2025

सीएम ने जिले के 14 थानों के निर्माण कार्य का वर्चुअल किया लोकार्पण- एसपी,डीएम

 सीएम ने जिले के 14 थानों के निर्माण कार्य का वर्चुअल किया लोकार्पण- एसपी,डीएम

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश: (एकरार खान)– प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ से 260 करोड़ की लागत से निर्मित 144 आवासीय, अनावासीय भवनों (हॉस्टल,बैरक,विवेचना कक्ष,प्रशासनिक भवन,थाने एवम पुलिस चौकी) का आज वर्चुअल लोकार्पण किया। गाजीपुर में लोकार्पण का कार्यक्रम लाइव प्रसारण सदर कोतवाली में किया गया । लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कोतवाली थाने में डीएम एसपी के साथ विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह मौजूद रहे। जहां पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने गाजीपुर में हुए निर्माण कार्यों का उद्धघाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग तथा पुलिस जवानों के लिए किए गए कार्यों के बारे में अपना संबोधन दिया गया। जिसे सभी लोगो ने वर्चुअल माध्यम से सुना । वहीं डीएम एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों में बैरक, विवेचना कक्ष के साथ अन्य परियोजनाओं का निर्माण कराया गया है। जिसमे 14 थानों में पुलिस कर्मियों के लिए बैरक, विवेचना समेत अन्य कार्य हो चुके है। जिसका आज मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया है।

Bureau