छुट्टी आए सेना के जवान की मनबढ़ गुंडों ने की सारे बाजार पिटाई, लाइव

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–ख़बर गाज़ीपुर से है जहां आज मोहम्मदाबाद नगर के चौक मुहल्ले में सोमवार को सेना जवान रामराज सिंह को चार हमलावरों ने लोहे के राड व ईंट से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के डाही गांव के सेना जवान रामराज सिंह, तिवारीपुर अपनी ससुराल में ससुर के तेरही कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इसी दौरान वह अपनी मोबाइल की मरम्मत के लिए बाइक से नगर के सदर रोड पर गये। जब वह वापस लौट रहे थे, इसी दौरान चौक के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और घेर कर बुरी तरह से डंडे और ईट से पिटाई करने लगे, जिसकी लाइव तस्वीरें बाजार में लगे दुकानदारों के कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ मनबढ़ और गुंडे किस्म के युवक बाइक सवार को पहले रोके और कहासुनी के बाद डंडों से बुरी तरह मारे, जब वो सड़क पर गिर गया तो उसे वहां पड़ी ईंटों से भी दबंगो ने मारा, बताया जा रहा है कि पीड़ित जवान सियाचिन बॉर्डर पर भारतीय सेना में तैनात हैं, उनके गांव के चार युवकों ने घेरकर डंडे, लोहे के राड व ईंट से हमला कर रामराज को बुरी तरह से घायल कर दिया। पूरी घटना वहां के सीसी कैमरे में दर्ज हो गया। हमले की जानकारी मिलने पर रामराज के रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए मोहम्दाबाद सीएचसी ले गये। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय, गाज़ीपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में रामराज सिंह ने कोतवाली में गांव के ही चार आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव में जमीनी विवाद के चलते फौजी रामराज की बाजार में पिटाई की शिकायत दर्ज कर ली गयी है और सीसीटीवी की निशानदेही पर बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गयी है, फिलहाल सेना का जवान घायल अवस्था में चिकित्सकों की देखरेख में है जबकि हमलावर दबंग पुलिस की पहुँच से दूर है। पीड़ित फौजी के परिजन और रिश्तेदार इंसाफ की गुहार पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं।