August 14, 2025

ईडी की छापेमारी के बाद गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का आया बयान

 ईडी की छापेमारी के बाद गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का आया बयान

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:( एकरार खान)– ख़बर गाजीपुर से है जहां मुख्तार अंसारी के बड़े भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी समेत अन्य 3 सहयोगी पर चल रही ईडी की कार्रवाई को लेकर अफजाल अंसारी का आया बयान अफजाल ने कहा कि यह ईडी और यह पूरे देश में है उसकी एक कड़ी गाजीपुर के मोहम्मबाद में भी है। मेरा हौसला न कल पास्ट था न आज पस्त है। जो सही होता है उसके अंदर व उसके आत्मा के अंदर एक अलग तरह की शक्ति होती है वो मेरी है। मैं गलत नहीं हूं मैं गलत नहीं हूं मुझे गलत साबित नहीं किया जा सकता जो लोग निराश हैं उदास हैं अपने भविष्य को लेकर 2019 की पराजय बर्दाश्त नहीं है 2022 का सफाया उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है और 2024 में भी मेरी निगाह मछली की आंख है और पूर्वांचल में फिर से सफाया होगा। वही अफजाल अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं को बता रहे थे कि इनकी एडी का छापा देश के महाराष्ट्र से लेकर बंगाल आदि जगहों पर इनकी कार्रवाई चल रही है। उसके हस्तियों के मुकाबले हम लोग तो तिनका का भी नहीं है। लेकिन आप लोग आए आप लोगों की दुआ है 13 घंटे की तलाशी और जांच पूछताछ कागज पत्तर देखें जो हौसला और अरमान लेकर आए उसे पूरा किया और कुछ भी हम लोगों का नुकसान नहीं है कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं थी जिस पर वह उंगली रखें और कह सकें कि यह गलत है और नाजायज है जो असली शुक्र की बात है वह यही है और गवर्नमेंट है कानून है और गवर्नमेंट ही कानून का दुरुपयोग करती है उसके लिए तो अख्तियात है कर सकती है। देश में रूल आफ लॉ है हम संजोत्था के घर पर थे और यहीं बैठे थे और 6:00 बजे धमक गए और कहा तलाशी लेंगे हमने कहा आइए लिया इन लोगों ने तलाशी।

Bureau