March 15, 2025

हमीरपुर में उफान पर बह रही दोनो नदियां यमुना और बेतवा, डेमो से पानी छोड़े जाने की वजह से बढ़ा जलस्तल

 हमीरपुर में उफान पर बह रही दोनो नदियां यमुना और बेतवा, डेमो से पानी छोड़े जाने की वजह से बढ़ा जलस्तल

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:( अमित नामदेव)–हमीरपुर में हर साल की तरह यमुना ओर बेतवा का जल स्तर बढ़ने लगा हैं, और दोनो नदियां रौद्र रूप धारण कर रही है, यमुना में हांथनीपुर डैम से पानी छोड़ा गया है, तो वही बेतवा में माताटीला, लहचूरा और सुकवा दुकवा बांध से पानी छोड़ा गया है, जिससे जिले की दोनो नदियां यमुना और बेतवा उफान पर है, दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, बाढ़ आने की सूचना और अलर्ट जिला प्रशासन ने पहले ही निचली बस्तियों और नदियों के तटबंध वाले गांवों को दे दिया था, बेतवा और यमुना नदी का जलस्तर 100 मीटर के पार पहुंच चुका है, जिससे गांव सहित शहर मुख्यालय की निचली बस्तियों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया है,

बुंदेलखंड इलाके का हमीरपुर जिला जहां बीते डेढ़ दशक से इतनी बारिश नहीं हुई की यहां बाढ़ आ जाए, इसके बाद की यहां हर साल बाढ़ जरूर आती है, और नदी के किनारे बसे दर्जनों गांवों में तबाही मचाती हुई चली जाती है, इस साल भी हमीरपुर में इतनी कम बारिश हुई है, की पोखर और तालाब नहीं भर सके है, इसके बाद भी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, हमीरपुर में यमुना नदी में हांथनीपुर से पानी छोड़ा गया हैं, तो वही बेतवा नदी में माताटीला लहचूरा बांध सूकवा दुकवा बांध से पानी छोड़ा गया है, जिसकी वजह से दोनो नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, दोनो नदियों में से बेतवा खतरे के निशान पर पहुंच सकती हैं, आपको बता दे की नदियों के समीप शहर और गांव की बस्तियों में पानी भर रहा है, नदियों का जलस्तर अभी और बढ़ने की संभावना बताई जा रही है, नगर कि निचली बस्ती में पानी भरने से घर जलमागन होना शुरू हो गए है, लोगों ने अपने घरों की छत पर सामान चढ़ाना शुरू कर दिया है।

Bureau

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *