September 19, 2025
Breaking

शहर कोतवाल ने सैकड़ों बच्चियों से अपने हाथ की कलाई पर राखी बंधवा कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेकर संपूर्ण समाज को पुलिस विभाग की एक नई छवि के रूप में संदेश दिया

 शहर कोतवाल ने सैकड़ों बच्चियों से अपने हाथ की कलाई पर राखी बंधवा कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेकर संपूर्ण समाज को पुलिस विभाग की एक नई छवि के रूप में संदेश दिया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन का त्यौहार आज कोतवाली में अनूठे ढंग से मनाया गया। शहर कोतवाल ने महानगर में रहने वाली सैकड़ों बच्चियों से अपने हाथ की कलाई पर राखी बंधवा कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेकर संपूर्ण समाज को पुलिस विभाग की एक नई छवि के रूप में संदेश दिया। शहर कोतवाली में आज अचानक सैकड़ों बच्चियों के पहुंचने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, लेकिन जब शहर कोतवाल तुलसीराम पांडे अपने कक्ष से उठकर कोतवाली के बाहर स्थित प्रांगण में पहुंचे और अपने हाथ की कलाई को आगे कर बच्चियों से राखी बंधवानी शुरू की तो सभी के मुंह से प्रशंसा के शब्द फूट पड़े। शहर कोतवाल ने सभी बहनों को सिर पर हाथ रखकर न केवल आशीर्वाद दिया, बल्कि उनसे निडर होकर जीवन जीने की अपील करते हुए कहा कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ हैं। शहर कोतवाल को राखी बांधने वालों में स्कूली बच्चियों के अलावा एनसीसी की छात्राएं तथा अन्य वर्ग के लोग भी शामिल रहे। खास बात यह रही कि अलीगोल वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अखलाक मकरानी भी दर्जनों अल्पसंख्यक बंधुओं के साथ कोतवाली में रक्षाबंधन उत्सव में हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए।

Bureau