September 19, 2025
Breaking

एटा में खारे पानी की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन”भानु”के किसान पहुँचे एटा डीएम कार्यालय, डीएम कार्यालय का घेराव कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

 एटा में खारे पानी की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन”भानु”के किसान पहुँचे एटा डीएम कार्यालय, डीएम कार्यालय का घेराव कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में खारे पानी की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन”भानु”के किसान पहुँचे एटा डीएम कार्यालय, डीएम कार्यालय का घेराव कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन,ब्लॉक सकीट के गाँव मिर्जापुर सई, नगला वृंदावन, शंकरगढ़ गाँव मे 6 महीने से खारे पानी की समस्या ने ले लिया है विकराल रूप,सरकारी पम्प की मोटर खराब होने के चलते लोग खारी पानी पीने को है मजबूर, लेकिन जल निगम बिभाग सुधरने का नाम नही ले रहा है,स्थानीय ग्रामीण 7 से 8 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर लेकर आते है पीने का पानी,जल निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद भी अभी तक नही कराया गया समस्या का समाधन,घेराव करने वाले “भानु” के किसानों ने जिला प्रशाशन को चेतावनी देते हुए 1 सप्ताह के अंदर ग्रामीणों के पानी का समस्या का स्थायी निस्तारण कराने की मांग की है,यदि एक सप्ताह के अंदर समस्या का निस्तारण नही किया गया तो “भानु” के किसान सरकारी कार्यालयों की तालाबंदी करेंगे, जिसका जिम्मेदार होगा जल निगम बिभाग,एटा में किसानों की खारे पानी पीने की समस्या का मामला।

Bureau