September 19, 2025
Breaking

मानव धर्म मानव एकता का प्रचार और प्रसार

 मानव धर्म मानव एकता का प्रचार और प्रसार


अक्षज संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रेनू तिवारी जी ने बताया की जिस तरह हम कहते हैं हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब है भाई भाई हैं


झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–इस दिशा में अक्षज संस्था के सभी सदस्य अपने मन में मानव धर्म मानव एकता की भावना को लेकर के पूरे झांसी में एकता का पंचम फहराते हुए मंदिर , गुरुद्वारे ,मस्जिद और चर्च में जाकर धर्मगुरुओं से मुलाकात की एवं उन्हें निमंत्रण पत्र के साथ तुलसी का पौधा स्वरूप उपहार में देकर 15 अगस्त क तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें बताया की हमारा 75 वां स्वतंत्रता दिवस में हम सबको मिलजुल कर एक साथ एक दूसरे का सहयोग करके ही एक उज्जवल भविष्य की कामना की जा सकती है भारतवर्ष को आजाद हुए अब पूरे 75 वर्ष पूरे होने के हर्ष में हम सब झांसी वासियों को जाति धर्म के झगड़ों को भूल कर तिरंगे के रंग में रंग जाना चाहिए यही हमारे भारत की आन बान और शान है क्योंकि जब तक हम एक नहीं होंगे हम एक विचारधारा से नहीं चलेंगे हम आपस में ही झगड़ते रहेंगे तो विकास असंभव है इसलिए हम सब को आपसी झगड़ों जाति पात और धर्म को छोड़कर एक साथ एक मंच पर एकत्रित होने ही होगा और यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा।

भारत वर्ष को आजादी दिलाने में कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनकी शहादत को हमें व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए अब वह समय आ गया है कि दुनिया को हमें यह दिखा दे कि हम सब एक हैं इस अवसर का लाभ उठाकर हम सब एक साथ इस तिरंगा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो और यह बताएं कि झांसी वासी कभी जाति और धर्म में नहीं बाटेंगे मानव धर्म ,मानव एकता सर्वोपरि है इसलिए हम सभी झांसी वासी एक धर्म के हो जाए वह है मानव धर्म इसी दिशा में अक्षज संस्था के सदस्यों ने आज सभी धर्म के धर्म गुरुओं को निमंत्रित किया साथ तुलसी के पौधे को भेंट स्वरूप देख कर गौरवान्वित किया एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में सिद्धेश्वर मंदिर के महाराज श्री हरिओम पाठक जी, पंडित गोपाल दास, अतुल तिवारी एवं सिपरी बाजार गुरुद्वारा के गुरु ज्ञानी महेंद्र सिंह, दिलबहार सिंह भुसारी ,सतपाल सिंह, प्रतिपाल सिंह भुसारी,सुरजीत भुसारी, जसबीर सहानी, समूह सात संगत ,सटजुड्स चर्च के फादर फ्रैंकी तथा जीवन शाह मस्जिद से मुफ्ती इमरान नदवी ,मुक्ति हरफान असदी, मौलाना माहिम नदवी,कारी शाहिद और ताहिर खान आदि सदस्य उपस्थित रहे और अंत में सभी का आभार अमित तिवारी ने व्यक्त किया।

Bureau