नगर पालिका रूदौली के विस्तार को लेकर सभासद ने दाखिल की आपत्ति

रूदौली/अयोध्या:(ब्यूरो रिपोर्ट)–शासन द्वारा नगर पालिका परिषद रूदौली के विस्तार की अधिसूचना जारी करनें से जहां नगर व विनियमित क्षेत्र के अधिकतर लोगों में हर्ष का माहौल है वहीं कुछ लोग इस निर्णय से असंतुष्ट भी नजर आ रहे हैं । उन्हीं असंतुष्ट लोगों में से एक नगर पालिका परिषद के ख़्वाजाहाल वार्ड के सभासद इरफ़ान खान द्वारा सोमवार को इस बाबत शासन को अपनी आपत्ति दर्ज करा दी गई है ।
प्रमुख सचिव शासन को लिखे गए पत्र में आपत्तिकर्ता ने सीमा विस्तार संबंधी प्रस्ताव को एकतरफ़ा मनमाने तरीके से जनता की भावनाओं एवं मानकों के विपरीत बतातें हुए इसे जनहित में निरस्त करने की माँग की है ।
उन्होंने ने कहा है कि नगर पालिका की आय कम होनें के कारण पहले ही वह अपने क्षेत्र का समुचित विकास करने व जनता को सुविधा प्रदान करने में असमर्थ है वहीं जब इसका विस्तार हो जायेगा तब तो पालिका परिषद को अत्यंत कठनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।
वहीं उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायतों का चुनाव हुए अभी मात्र एक वर्ष ही बीता है सीमा विस्तार में आने वाले गाँवों के प्रधानों का कार्यकाल अभी चार वर्ष बाकी है और शासन के मंशानुरूप वें बड़ी तेजी से अपने गाँवों का विकास भी कर रहे हैं जो सीमा विस्तार से रुक जाएगा और जनता द्वारा चुनकर आये प्रधान चार साल पहले ही अपने अधिकार से वंचित रह जाएंगे
। सभासद का कहना है कि यदि नगर पालिका का सीमा विस्तार अति आवश्यक है तो इसे नगर की सीमा के चारों ओर एक समान दूरी में आने वाले ग्रामों को शामिल कर सीमा विस्तार किया जाय ।