80 हजार विद्यार्थियों के खातों में पहुंची यूनिफॉर्म की धनराशि

उत्तर प्रदेश:–जिले के परिषदीय विद्यालयों के 80 हजार 726 छात्र-छात्राओं के खातों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीबीटी के माध्यम से 1200-1200 रुपये जारी किए हैं। जिले के लगभग 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही अभी पैस मिल सका है। ये पैसा उनकी यूनिफॉर्म, जूते और बैग आदि का है।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में एनआईसी में सीधे प्रसारण हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल मुख्य अतिथि रहे। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, स्वेटर, बैग, जूते-मोजे आदि का पैसा सीधे जारी किया है। जिले के 80 हजार 426 विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में यह पैसा आया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे गरीब और मध्यमवर्गीय छात्रों को लेकर संवेदनशील है। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, जिला समन्वयक रमेंद्र मलिक, विकास त्यागी, विपिन कुमार, पवन आदि मौजूद रहे। जनपद में एक लाख 60 हजार 165 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है। फिलहाल 50 प्रतिशत को ही यह पैसा जारी हुआ है। जो पैसा जारी हुआ है इनमें 600 रुपये यूनिफॉर्म के हैं। 200 स्वेटर, 175 बैग 125 जूते और मोजे के हैं। 100 रुपये स्टेशनरी के दिए गए हैं।