August 8, 2025

लखनऊ में सफामा हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड के कॉरपोरेट ऑफिस का बसंत कुंज में हुआ उदघाटन

 लखनऊ में सफामा हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड के कॉरपोरेट ऑफिस का बसंत कुंज में हुआ उदघाटन

लखनऊ/उत्तर प्रदेश:–आज लखनऊ में सफामा हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड के कॉरपोरेट ऑफिस का बसंत कुंज में उदघाटन हुआ। इस अवसर पर धार्मिक रीति रवाज के साथ उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक सैयद नाजिम हसन ने बताया कि कंपनी महिलाओं एवं बच्चों के लिए So Easy सैनेट्री पैड और डायपर का वितरण एवं बिक्री के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के बाद अब उत्तर भारत में भी लांच कर दिया गया है।

Bureau