खेत में मिला अंग्रेजों के दौर का तोप का गोला, मजदूरों में मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर /उत्तर प्रदेश:–जनपद में पुरकाजी क्षेत्र के गांव हरिनगर में अंग्रेजी दौर का तोप का गोला मिला है। इससे खेत में काम कर रहे मजदूरों में कौतूहल मच गया। मजदूरों ने मामले की जानकारी खेत मालिक किसान को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोले को कब्जे में ले लिया। एसपी ने जांच की बात कही है।
गांव गोधना निवासी फरमान पुत्र लियाकत का गांव हरिनगर और गोधना की सीमा पर खेत है। शनिवार को गांव हरिनगर निवासी भूरा और कुछ मजदूर उसके खेत में से मिट्टी उठा रहे थे। इसी दौरान खेत में अंग्रेजी जमाने का जंग लगा तोप का एक गोला दिखाई दिया। मजदूरों ने मौके से दूर जाकर मामले की जानकारी किसान को दी। किसान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोले को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
वहीं गोला मिलने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। एलआईयू से गिरीश त्यागी और सब इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। गिरीश त्यागी ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।